magbo system

Sanjay Singhy

नव वर्ष व विंटर वेकेशन के मद्देनज़र गोदौलिया चौराहे पर सघन पेट्रोलिंग, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद

आगामी नव वर्ष और विंटर वेकेशन को देखते हुए श्रद्धालुओं व पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र अपर पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में गोदौलिया चौराहे पर सघन पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा ने बताया कि विंटर वेकेशन शुरू हो चुका है, जिसके चलते काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है।
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत वॉलिंटियर्स, ट्रैफिक मित्रों की तैनाती की गई है। लगभग 500 पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को तीन जोन में तैनात किया गया है, जो ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ-साथ शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी या मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर तुरंत सहायता प्रदान की जाएगी।
अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली भीड़ को लेकर भी विशेष रणनीति बनाई गई है। इसी क्रम में दिन में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें नाविकों के साथ बैठक की गई। जल पुलिस के साथ भी समन्वय बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया कि बिना लाइफ जैकेट के कोई भी जल यात्रा न करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर नोटिस भी जारी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों को समय-समय पर नियंत्रित किया जाएगा, ताकि आम श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि सुरक्षा के साथ-साथ यातायात में सुगमता बनी रहे।
इसके तहत डॉग स्क्वॉड की टीमें भी लगातार भ्रमण कर रही हैं, जिससे दशाश्वमेध घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत बनी रहे। पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि नव वर्ष और विंटर वेकेशन के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर, सुरक्षित और सुव्यवस्थित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment