magbo system

वाराणसी में जेठ ने भाई के पत्नी पर हथौड़ा से हमला कर किया हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Shiv murti

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के आमिनी गांव में एक जेठ द्वारा अपनी भाई की पत्नी को हथौड़ा से सर पर वार कर हत्या करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि महिला अनीता अपने पति के कहने पर जेठ उदयनाथ को मदद करने को कहा जो जेठ उदयनाथ को नागवार गुजरी.उदयनाथ ने पास में रखें हथौड़ा से वार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पति हुबलाल की तहरीर पर भाई उदयनाथ को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई.

वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के अमिनी गांव निवासी हुबलाल प्रजापति राजमिस्त्री का काम करता है.घर का प्लास्टर टूट जाने पर मंगलवार को वो मरम्मत का काम कर रहा था. जहां काम के दौरान कुछ सामान के लिए सहयोगी की जरूरत पड़ी.इस पर उसने अपने भाई उदयनाथ से सीमेंट,बालू मिलाकर लाने के लिए आवाज लगाई.कमरे से दूर बैठे होने की वजह से उदयनाथ प्रजापति तक आवाज नहीं पहुंची.इस पर हुबलाल ने अपनी पत्नी 33 वर्षिय अनीता प्रजापति को आवाज लगाई.उससे भाई को बुलाकर लाने को कहा.

अनीता के बुलाने पर जेठ उदयनाथ भड़क गया. आक्रोशित होकर गालियां देने लगा.जब अनीता ने फिर भाई की मदद कराने की बात कही,तो उसने पास रखा हथौड़ा उठा लिया. उदयनाथ ने हथौड़ा लेकर अनीता पर एक एक कर कई बार हमला कर दिया. जिससे अनीता के सिर पर एक के बाद एक जगह हथौड़े से हमला से चीखकर बेहोश हो गई और जमीन पर गिर पड़ी.

उदयनाथ यही नहीं रुका, वहीं खड़े होकर गालियां देता रहा.वहीं पत्नी की चीख सुनकर हुबलाल दौड़कर आया.पड़ोसियों को आवाज लगाई. आनन फानन में उसे मिर्जामुराद के सरकारी अस्पताल में ले गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार देकर BHU ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. सिटी स्कैन कराने पर पता चला कि अनीता को सिर और दिमाग की कई नसें पूरी तरह से डैमेज हो गई हैं.जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.वही अनीता को तीन संतान है.जिसमें दो बेटी एक बेटा है.

मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति हुबलाल के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.उसके जेठ उदयनाथ को हिरासत में ले लिया गया है,आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है.

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti