वाराणसी जिले के राजातालाब तहसील में एक अनोखा मामला सामने आया। जहां कचनार के रहने वाले सभूति उर्फ दीनदयाल ने गले में ‘मैं जिंदा हूं’ की तख्ती लटकाकर धरना प्रदर्शन किया।जहां अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई।
वही सभूति ने बताया कि उनके बड़े भाई विभूति नारायण ने उन्हें मृत घोषित करवा दिया है। इतना ही नहीं, भाई ने उनकी संपत्ति पर अपने बेटों का नाम दर्ज करा लिया है। साभूति को यह जानकारी किसी के माध्यम से मिली।
इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने खतौनी निकलवाई। खतौनी में उन्हें मृत दिखाया गया था और उनकी जमीन पर भतीजों का नाम दर्ज था। न्याय पाने के लिए वह पिछले कई दिनों से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं।
सभूति ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह तहसील परिसर में आत्मदाह कर लेंगे। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने भी इस मामले की जानकारी ली और सभूति की स्थिति को समझा।