
वाराणसी जिले के कंछवा –बाबतपुर मार्ग स्थित ग्राम सभा बाराडीह के भुसौला गांव के सामने रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.जहॉ तेज रफ्तार से आ रही अर्टिका कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.घटना की सूचना मिलते ही मौके परिजन पहुंच गए.शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे,सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.लोगों को समझाने बुझाने का काम किया.मौके पर गोमती जोन के डीसीपी आकाश पटेल,एडीसीपी, सहित जंसा,मिर्जामुराद, बडगांव थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही.
वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र में भीषण एक्सीडेंट से दो की मौत हो गई.जिसकी पहचान 40 वर्षिय अलगू मिश्रा पुत्र प्रेम नाथ मिश्रा निवासी बाराडीह थाना कपसेठी,वही दूसरे व्यक्ति की पहचान 45 वर्षिय शंकर राम पुत्र पन्ना राम ग्राम सभा बाराडीह के भुसौला गांव थाना कपसेठी के रूप में हुई.
वही घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति स्कूटी से कपसेठी बाजार से अपने घर बाराडीह गांव लौट रहे थे.इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही UP70DQ 5758 नम्बर की अर्टिका कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया.घटना के बाद मौका मिलते ही अर्टिगा कार चालक मौके से फरार हो गया.
हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.मृतक अलगू मिश्रा की पत्नी अनुजा मिश्रा का रो-रो कर बुरा हाल है. अलगू मिश्रा के तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं. वहीं,दूसरे मृतक शंकर राम की पत्नी इशरावती देवी का भी रो-रो कर हाल बेहाल है,मृतक शंकर राम के दो पुत्र हैं. घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर लगभग पांच घंटे से चक्का जाम किया. परिजनों की मांग थी कि मृतकों के परिवार को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिया जाए.सूचना पाकर डीसीपी आकाश पटेल, एडीसीपी,कपसेठी थाना सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही.
वही डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि कपसेठी के बाराडीह में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजन मौके पर ही शव रखकर चक्काजाम कर दिए एवं सरकारी नौकरी तथा मुआवजे की मांग करने लगे. परिजनों को समझा बूझकर मामला शांत कराया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.आकाश पटेल ने आगे बताया कि गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है,जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. मृतक के परिजन काफी गरीब बताए जा रहे है उनसे आवेदन लेकर सरकार की जो भी योजनाएं होंगी उसमें इनका लाभ दिया जाएगा.इस दौरान सेवापुरी के विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल मौजूद रही।
बाइट – आकाश पटेल – डीसीपी, गोमती जोन, वाराणसी