RS Shivmurti

समीक्षा बैठक में एसडीएम व तहसीलदार ने राजस्व विभाग को कार्य में तेजी लाने हेतु दिया निर्देश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।तहसील स्थित सभागार में शनिवार को राजस्व विभाग के साथ हुई मासिक समीक्षा बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी शिवानी सिंह तथा तहसीलदार शालिनी सिंह ने उपस्थित राजस्व विभाग के कानूनगोह तथा लेखपालो को अंशनिर्धारण, फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति, खसरा फिटिंग तथा विरासत आदि विभिन्न बिन्दुओ पर ससमय कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य रूप से अशोक सिंह, ओमप्रकाश दुबे ,अशोक सोनकर, मानसिंह, राजेश्वर सिंह ,लक्ष्मण गिरि ,मनीष श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता ,संजय वर्मा, हर्ष चौधरी,राजेश मौर्य, रवि कांत सिंह इत्यादि कानूनगोह व लेखपाल सहित राजस्व विभाग के लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सामाजिक समरसता पर देना होगा जोर : प्रो. आनन्द कुमार त्यागी
Jamuna college
Aditya