magbo system

Editor

शामली में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, पैर में गोली लगी

शामली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। झिंझाना थाना क्षेत्र में ऊन रोड स्थित गुड़ फैक्ट्री के पास हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी निखिल उर्फ पहाड़ी को पैर में गोली लगी। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई।
पुलिस के अनुसार, यह बदमाश 19 फरवरी को झिंझाना में किसान अक्षित की हत्या का प्रयास कर चुका है। उस दिन अपने दो साथियों के साथ हवाई फायरिंग कर कस्बे में दहशत फैलाई थी। इस मामले में एक आरोपी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
घायल बदमाश को ऊन सीएससी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, बाइक और कारतूस बरामद किए हैं। निखिल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ चोरी, लूट समेत 11 मामले दर्ज हैं।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment