
वाराणसी। श्रावण मास के पावन अवसर पर सोमवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गुड्डू ने भी बाबा दरबार में पहुंचकर विधिपूर्वक जलाभिषेक किया।
गिरिश चंद्र पांडे ने कहा कि बाबा विश्वनाथ काशीवासियों की आस्था और आत्मा हैं। उन्होंने बाबा से क्षेत्र के सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना करते हुए कहा कि काशी की असली पहचान इसकी गंगा-जमुनी तहजीब और सर्वधर्म समभाव में है, जिसे हर कीमत पर बरकरार रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जनसेवा को ही धर्म मानती है। शिवपुर विधानसभा के विकास को लेकर उन्होंने बाबा से विशेष आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
बाबा के दर्शन के बाद गुड्डू पांडे ने आम लोगों से बातचीत भी की और उनका हालचाल जाना। वे बोले- “जनता ही मेरी ताकत है और उनकी सेवा ही मेरा संकल्प।”