magbo system

रामनगर में भाजपा ने योग स्वयं की, स्वयं के माध्यम से, स्वयं तक की यात्रा का दिया संदेश

Shiv murti

रामनगर (वाराणसी) ।
भारतीय जनता पार्टी मण्डल रामनगर ने पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के अगुवाई में स्थानीय बलुआघाट पर 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमे योग गुरु श्री यशपाल जी ने सभी कार्यकर्ताओं को योगाभ्यास कराया । जिसमे पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस वर्ष यह वैश्विक आयोजन 11वां है। स्वयं और समाज के लिए योग विषय सभी लिंग, जाति, धर्म आदि के लिए योग के गहन लाभों पर जोर देता है। तथा योग दिवस 2025 व्यक्तियों को योग को एक समग्र अभ्यास के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा और व्यक्तिगत और सामूहिक स्वास्थ्य और खुशी पर इसके सकारात्मक प्रभाव को बढ़ावा देगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, बबलू साहनी ,भूपेंद्र शाहू ,यशपाल सेठ ,बल्ला, सुनील गुप्ता , पंकज बारी ,अंकित राय, अभिषेक कुमार सिंह, शिवचरण चौहान, पन्ना लाल यादव, सत्यनारायण साहनी, उपस्थित थे ।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti