मंडुवाडीह में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

मुठभेड़ से सनसनी! गो-तस्करी में लिप्त इरफान पर वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर समेत कई जिलों में दर्ज हैं 9 मुकदमे

वाराणसी -वाराणसी कमिश्नरेट में रविवार की आधी रात को मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश मोहम्मद इरफान गोली लगने से घायल हो गया और उसे मौके से दबोच लिया गया। उसका साथी मोहम्मद लईक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि दो संदिग्ध बाइक सवार गो-तस्कर बनारस रेलवे स्टेशन के पास से भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने पीछा कर पहाड़ी इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक मुठभेड़ चली जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में इरफान के बाएं पैर में गोली लगी।गो-तस्करी का पुराना खिलाड़ी निकला इरफान पकड़े गए बदमाश की पहचान मोहम्मद इरफान पुत्र सत्तार, निवासी नयागंज, करारी, कौशांबी के रूप में हुई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इरफान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, और पशु क्रूरता अधिनियम सहित 9 आपराधिक मुकदमे वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज और कानपुर में दर्ज हैं। रोहनिया थाने में दर्ज गैंगस्टर केस में वह वांछित चल रहा था।मुठभेड़ में अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश लईक फरार, कांबिंग जारी इरफान का साथी मोहम्मद लईक, जो प्रयागराज के लोहगरा का निवासी बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में कांबिंग ऑपरेशन चला रही हैं। मुठभेड़ के बाद पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। मौके से तमंचा, कारतूस और वाहन भी बरामद हुआ है। गोली लगने से घायल इरफान को पुलिस ने पहले मौके पर प्राथमिक उपचार दिया, फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। वरुणा जोन के डीसीपी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडुवाडीह थाना प्रभारी की सतर्कता और कार्रवाई से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। जबकी उसका साथी फरार है, जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। वाराणसी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना निधि से कार्यों की स्वीकृति पर बैठक आयोजित