
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के शिवदासपुर चेतना नगर निवासी लगभग 80 वर्षीय चंद्रभूषण घर से निकले तो रास्ता भटककर भिटारी इलाके में पहुँच गए। उम्र अधिक होने के कारण वह अपना सही पता और रास्ता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे थे। इस बीच घर पर जब देर तक उनकी कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।
चिंतित परिवार ने तुरंत लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस की तत्परता और तकनीक के सहारे खोजबीन आगे बढ़ी।
काफी प्रयासों के बाद पुलिस को चंद्रभूषण भिटारी क्षेत्र में दिखाई दिए। वहां पहुँचकर पुलिस ने उन्हें सुरक्षित अपने कब्जे में लिया और उनकी पहचान की पुष्टि की। इसके बाद उन्हें सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों ने चौकी इंचार्ज राहुल सिंह और उनकी टीम का आभार जताते हुए कहा कि यदि समय पर पुलिस मदद नहीं करती तो चंद्रभूषण के हालात बिगड़ सकते थे। पुलिस की सतर्कता और तेजी से हुई कार्यवाही से परिवार को बड़ी राहत मिली।

