RS Shivmurti

लखनऊ में डबल मर्डर; संपत्ति के विवाद में बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता को हथौड़े से कूचकर मार डाला

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लखनऊ :संपत्ति के विवाद में बेटे ने हथौड़े से कूचकर माता-पिता की हत्या कर दी. वारदात मोहनलालगंज इलाके के गांव जबरौली में शनिवार की देर रात हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. घटना के बाद से आरोपी फरार है. बुजुर्ग दंपत्ति के छोटे बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में जगदीश विश्वकर्मा (70) अपनी पत्नी शिवप्यारी (68) के साथ रहते थे. परिवार में दो बेटे भी हैं. इनमें से ब्रिशकित उर्फ लाला बड़ा है जबकि देवदत्त छोटा है. जगदीश लोहार थे. दंपत्ति का बड़े बेटे ब्रिशकित से संपत्ति को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसे लेकर घर में आए दिन झगड़े होते रहते थे.ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की देर रात भी लाला ने माता-पिता से झगड़ा किया. इसके बाद हथौड़े से दोनों पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. मां-बाप चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन उसे तरस नहीं आया. जगदीश और शिवप्यारी गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई…*

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मकर संक्रांति पर प्रयागराज महाकुम्भ में उमड़ी आस्था, सीएम योगी ने दी बधाई
Jamuna college
Aditya