वाराणासी जिले के सेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे पर मंगलवार की देर शाम ब्यापार मंडल के संरक्षक जितेंद्र उर्फ राजू सिंह के नेतृत्व में जंसा बाजार के व्यापारियों के साथ एक बैठक की गई।जहां बैठक की अध्यक्षता गुलाब सिंह द्वारा किया गया।जहां आस पास के बाजारों के दर्जनों ब्यापारियों ने इस बैठक में भाग लिया।
इस बैठक के दौरान व्यापारियों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन आये दिन सीमा के अंदर दुकान लगाने वाले व्यापारियों का भी चालान काट रही है। जिससे व्यापारयों को दुकानदारी करने में काफी समस्या हो रही है।
वही जंसा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों के हित में सदैव खड़ी है।ऐसी सूचना मिली कि जंसा बाजार में व्यापारियों का अनुचित तरीके से चालान काटा जा रहा है। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी गई है जहां से आश्वासन मिला है कि जो व्यापारी अतिक्रमण के जद में अपनी दुकान लगाएगा केवल उसी का ही चालान काटा जायेगा। अन्यथा किसी अन्य व्यापारी को बेवजह परेशान नहीं किया जायेगा,
इस मौके पर शिवकुमार गुप्ता,गुलाब सिंह,जितेंद्र उर्फ राजू सिंह सहित कई अन्य बाजारों के दर्जनों ब्यापारी बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
