यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत बी.एस.सी. नर्सिंग 5th सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं द्वारा दिग्घी गांव में विश्व जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान का आयोजन

खबर को शेयर करे

न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा.आज 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर चंदौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत बी.एस.सी. नर्सिंग 5th सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं द्वारा तहसील पं दीनदयाल उपाध्याय नगर (बिलारीडीह) स्थित दिग्घी गांव में विश्व जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान का आयोजन कॉलेज के अध्यापक अनुराधा प्रजापति तथा नर्सिंग ट्यूटर सताक्षी एवम लवकुश के देख रेख में किया गया। जिसके अंतर्गत कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा विश्व जनसंख्या वृद्धि के बारे में चर्चा करते हुए ! जनसंख्या नियंत्रण हेतु उपर्युक्त विधियों के बारे में बताया गया। जहां बी.एस.सी. नर्सिंग 5th सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने बताया की यदि समय रहते विश्व जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो, भौतिक सुख सुविधाओं के साथ ही भविष्य में अन्यत्र प्रकार के समस्याओं का सामना करना होगा, जो की समस्त मानवजाति हेतु पीड़ादायक साबित होगा। उक्त के संबंध में चर्चा करते हुए कॉलेज अध्यापक अनुराधा प्रजापति ने बताया की ! वर्तमान समय में जनसंख्या वृद्धि चिंता का विषय है! हम सभी को मिलकर विश्व जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण हेतु एकबद्ध होना होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की एक संतान से दूसरे संतान के बीच 3 साल के निर्धारित समयांतराल का जरूर पालन करें। वहीं नर्सिंग ट्यूटर सताक्षी ने जनसंख्या वृद्धि पर सभी के साथ मिलकर विस्तृत चर्चा की तथा विश्व जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। साथ ही नर्सिंग ट्यूटर लवकुश के द्वारा विश्व जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण हेतु सभी लोगों को एकसाथ होने हेतु आह्वान कर प्रतिबद्ध किया गया।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिर्जापुर दौरा
Shiv murti
Shiv murti