चंदौली जिले के जफरपुरवा गांव में प्लॉटरों के पक्ष में नापी कराने पहुंची राजस्व टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। रविवार को डीडीयू नगर तहसील के ट्रांसफर हुए एसडीएम के निर्देश पर यह नापी कराई जा रही थी, जो सामान्य दिनों में भी दुर्लभ होती है। गुरुपूर्णिमा के कारण तहसील में छुट्टी और फोर्स की व्यस्तता के बावजूद यह नापी कराई जा रही थी, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
किसानों का आरोप है कि चकिया तहसील में तैनात एक महिला लेखपाल और उनके पति, जो प्लॉटिंग का कार्य करते हैं, ने जमीन ली है। वहां तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है, लेकिन तहसील प्रशासन से मिलीभगत कर किसानों की जमीन में चकनाली निकालने के लिए नापी कराई जा रही थी।
जैसे ही किसानों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध किया। स्थिति को भांपते हुए नापी करने गई टीम को वापस लौटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफर के बावजूद एसडीएम द्वारा ऐसे अवैध कार्यवाही कराई जा रही है, जिससे उनकी जमीन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
चंदौली से ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट