magbo system

बनारस में मौसम का बदला मिजाज, कहीं धूप तो कहीं बारिश

वाराणसी में मौसम ने आज अचानक करवट बदल ली। कहीं तेज धूप निकली तो कहीं बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं। वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन पर अचानक हुई तेज बारिश और हल्की-फुल्की हवा ने यात्रियों को काफी दिक्कत में डाल दिया। जो लोग अपने गंतव्य की ओर निकलने वाले थे, वे स्टेशन पर ही रुकने को मजबूर हो गए।

बारिश ने भले ही आमजन की मुश्किलें बढ़ाई हों, लेकिन धार्मिक दृष्टि से इसे शुभ माना जा रहा है। इस समय पितृपक्ष चल रहा है और मान्यता है कि इस दौरान वर्षा होना शुभ संकेत है। वहीं, चंद्रग्रहण के बाद हो रही बारिश को भगवान भास्कर द्वारा वातावरण की शुद्धि के रूप में देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि 24 घंटे के लिए चंद्रग्रहण के कारण बनारस ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और भारतभर के मठ-मंदिरों के द्वार बंद रहे। आज सुबह विधिवत साफ-सफाई और विशेष आरती के बाद मंदिरों के पट पुनः श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

खबर को शेयर करे