दादूपुर गांव में एक छोटे से तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,ग्राम प्रधान पर शराब पिलाकर हत्या करने का पत्नी ने लगाया आरोप

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के दादुपुर कहरान धवकलगंज गांव में सोमवार की सुबह बीच गांव में स्थित एक छोटे से तालाब में 35 वर्षिय रंजीत कुमार गौड़ पुत्र शारदा गौड़ नामक एक युवक की मिली लाश,घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कपसेठी अरबिंद कुमार सरोज पुलिस के आलाधिकारियों और फोरेंसिक जांच टीम को घटना की जानकारी देते हुए घटना स्थल पर पहुँच मामले के जाँच पड़ताल में जुट गए।तो वही घटना स्थल पर पहुँचे फोरेंसिक जांच टीम साछय जुटाने में जुट गए तो वही मौके पर पहुँचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव काफी जद्दोजहद के बाद परिजनों से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही मृतक की पत्नी संगीता देवी ने आरोप लगाया की वर्तमान ग्राम प्रधान सहित कुछ लोग शराब पिलाकर मेरे पति की हत्या करा दी है।

वही एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के घर के पीछे ही एक छोटा सा तालाब है,तालाब के पास कल रात को मृतक के साथ कुछ लोग शराब पी रहे थे।उक्त घटना कैसे हुई है,जांच का विषय है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा।वही मृतक के तीन पुत्री और एक पुत्र है।इस हृदय विदारक घटना से गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मृतक की पत्नी संगीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में व्यक्ति ने 'मैं जिंदा हूं' की तख्ती लगाकर राजातालाब तहसील में किया प्रदर्शन