RS Shivmurti

दाना तूफान का असर: 14 जिलों में हल्की बारिश की संभावना

खबर को शेयर करे

दाना चक्रवाती तूफान का असर उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों पर भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यूपी के दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 25 अक्टूबर को वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर समेत 14 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 26 और 27 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहेगा। 28 अक्टूबर से फिर हल्की बारिश का क्रम शुरू हो सकता है, जो दिवाली तक जारी रहने की संभावना है।

RS Shivmurti

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तूफान के कारण नमी युक्त हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। गुरुवार को नजीबाबाद और बुलंदशहर में सबसे कम 18 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज और बहराइच में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसे भी पढ़े -  छितौनी में जला ट्रांसफार्मर नही बदले जाने से, ग्रामीणों ने किया विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन
Jamuna college
Aditya