RS Shivmurti

अवैध गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 500 किलो गांजा बरामद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लंका पुलिस और ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने 500 किलो अवैध गांजा (कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये) के साथ अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

RS Shivmurti

गिरफ्तारी व बरामदगी:
पुलिस ने 20 फरवरी 2025 को मैक्सवेल अस्पताल के पास डाफी सर्विस लेन से तस्करों शेषमणी पटेल (प्रयागराज) और सुभाष चंद्र मिश्रा (प्रयागराज) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 500 किलो गांजा, एक कंटेनर ट्रक (CG04NC7420), एक महिंद्रा XUV 500 (UP70EV8648), 04 मोबाइल और 82,200 रुपये नकद बरामद किए गए।

तस्करी का तरीका:
अभियुक्त उड़ीसा से गांजा लाकर भदोही, मिर्जापुर और प्रयागराज में बेचते थे। गांजा एक कंटेनर ट्रक के केबिन में छिपाकर और कार में रखा जाता था।

आपराधिक इतिहास:
शेषमणी पटेल पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। वहीं, सुभाष चंद्र मिश्रा के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य:
इस कार्रवाई में थाना लंका और ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की टीम शामिल थी। पुलिस आयुक्त ने सराहनीय कार्य के लिए टीम को 25,000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।

इसे भी पढ़े -  यूपीएस शिक्षक एवं कर्मचारियों को किसी कीमत पर स्वीकार्य नहीं- सत्येंद्र कुमार राय (प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा)
Jamuna college
Aditya