RS Shivmurti

IIT BHU छात्रा से दुष्कर्म का मामला, आरोपितों पर गैंगस्टर की तैयारी, पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट

खबर को शेयर करे

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपित 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। उनके खिलाफ गैंगस्टर लगाने की तैयारी है। इसके लिए लिखापढ़ी की जा रही है। पुलिस ने वारदात वाली रात का रूटचार्ट तैयार किया है। वहीं न्यायालय में एक सप्ताह के अंदर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पुलिस की मानें तो इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज से पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। आरोपितों को कोर्ट से सख्त सजा मिलेगी।

RS Shivmurti

पुलिस ने सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कनेक्ट 18 मुख्य सीसी कैमरों और 45 अन्य कैमरों की मदद से आरोपितों का रूट चार्ट तैयार किया है। तीनों ने पहले शहीद उद्यान के पास बाइक खड़ी की थी। दीवार फांदकर अंदर गए। इसके बाद चेतगंज चले गए। पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही अनुरोध करेगी कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए, ताकि स्पीडी ट्रायल कराकर आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।

आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ एक नवंबर की रात वारदात हुई थी। बुलेट सवार आरोपितों ने उसके साथ दरिंदगी की। घटना के बाद बीएचयू के छात्रों ने आंदोलन किया। ढाई हजार छात्रों ने मार्च निकाला और धरने पर बैठ गए। पुलिस दो माह से आरोपितों की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए दो माह बाद आरोपितों तक पहुंची।

इसे भी पढ़े -  संचारी रोग नियंत्रण हेतु एनम ,आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण
Jamuna college
Aditya