RS Shivmurti

‘मां गंगा आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा…’ महाकुंभ पर PM मोदी ने लिखा ब्लॉग

खबर को शेयर करे

महाकुंभ: आस्था और एकता का पर्व – पीएम मोदी का भावनात्मक ब्लॉग

RS Shivmurti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के पावन अवसर पर एक भावनात्मक ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने इस ऐतिहासिक आयोजन को भारत की एकता और आस्था का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ 140 करोड़ भारतीयों की आस्था का संगम था, जिसमें हर वर्ग, हर संप्रदाय और हर क्षेत्र के लोग एक साथ जुड़े।

RS Shivmurti

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में शासन, प्रशासन और जनता—सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा में प्रशासन और स्वयंसेवकों ने पूरी निष्ठा से योगदान दिया, जिससे यह महाकुंभ ऐतिहासिक और अनुकरणीय बना।

अपने ब्लॉग में पीएम मोदी ने गंगा मां की आराधना में किसी भी प्रकार की कमी रह जाने की संभावना को लेकर विनम्रता प्रकट की। उन्होंने लिखा, “मां गंगा की आराधना में यदि हमसे कोई कमी रह गई हो तो क्षमा करें।” इसी तरह, उन्होंने श्रद्धालुओं के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि जनता जनार्दन उनके लिए ईश्वर का ही स्वरूप है, और यदि उनकी सेवा में कोई त्रुटि रह गई हो, तो वे क्षमाप्रार्थी हैं।

प्रधानमंत्री ने महाकुंभ को भारतीय संस्कृति और परंपरा का गौरव बताया और आशा व्यक्त की कि यह आयोजन भविष्य में भी समाज को एकजुट करने और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का कार्य करता रहेगा।

इसे भी पढ़े -  सक्सेसफुल डॉकिंग के बाद इसरो ने कहा-
Jamuna college
Aditya