magbo system

एक सप्ताह में बस सेवा बहाल नहीं हुई तो होगा धरना-प्रदर्शन: अशोक सिंह, कांग्रेस नेता

वाराणसी:
ग्राम पंचायत धौरहरा से कैंट तक चलने वाली छह सरकारी बसों का परिचालन परिवहन विभाग द्वारा पिछले माह से बंद कर दिया गया है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शहर आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी वाराणसी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अशोक कुमार सिंह एडवोकेट, कांग्रेस नेता ने कहा कि —

“यदि आगामी एक सप्ताह के भीतर बसों का संचालन शुरू नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी धौरहरा चौराहे पर वृहद धरना-प्रदर्शन करेगी।”

इस पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने आश्वासन दिया कि बसों का परिचालन शीघ्र शुरू कराया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस नेताओं में अशोक कुमार सिंह एडवोकेट (जिला उपाध्यक्ष, प्रभारी शिवपुर विधानसभा), राजीव कुमार राजू राम (जिला उपाध्यक्ष, प्रभारी अजगरा विधानसभा), लोकेश सिंह एडवोकेट, युवराज सिंह (भावी प्रत्याशी, चोलापुर ब्लॉक सेक्टर नं. 1), मोहसिन खान एडवोकेट, मोहसिन रज़ा एडवोकेट, श्याम बाबू सिंह, राहुल पटेल एडवोकेट समेत कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबर को शेयर करे