magbo system

राम की धुन में हो के मगन रोज करता रहूं मैं भजन

राम की धुन में हो के मगन रोज करता रहूं मैं भजन
Shiv murti

भक्ति का मार्ग वही है जहाँ मन, वचन और कर्म सब प्रभु के चरणों में समर्पित हो जाते हैं। राम की धुन में हो के मगन रोज करता रहूं मैं भजन यह पंक्ति हमें यह सिखाती है कि जीवन की हर घड़ी प्रभु के नाम में डूबकर ही सच्ची शांति पाई जा सकती है। जब साधक श्रीराम के भजनों में तल्लीन होता है, तो संसारिक क्लेश अपने आप दूर हो जाते हैं और आत्मा को अमृत तुल्य आनंद मिलता है। यह भाव भक्त को भक्ति रस से सराबोर कर परमात्मा से जोड़ देता है।

Ram Ki Dhoon Mein Ho Ke Magan Roj Karta Rahu Mai Bhajan

राम की धुन में, हो के मगन,

रोज करता रहूं , मैं भजन ,

कही और लगाऊं ना मन,

रोज करता रहूं, मैं भजन,

पहले भक्ती मिली, फिर भजन हैं मिला,

फिर भजनों में , राम का संग मिला,

राम जी से , लगाऊं मैं लगन,

रोज करता रहूं, मैं भजन,

राम की धुन में, हो के मगन,

रोज करता रहूं , मैं भजन ,

जब से भक्ती मिली, मैं बदल सा गया,

जीवन मेरा तो फिर ये, सुधर सा गया,

अब बनाऊं , निर्मल ये मन,

रोज करता रहूं , मैं भजन,

राम की धुन में, हो के मगन,

रोज करता रहूं , मैं भजन ,

भक्ती राम की मुझसे, ना छुटे कभी,

जो भी होंगे जतन , वो करूंगा सभी,

अब हटाऊ ना, भजनों से मन,

रोज करता रहूं, मैं भजन,

राम की धुन में, हो के मगन,

रोज करता रहूं , मैं भजन ,

राम की धुन में हो के मगन रोज करता रहूं मैं भजन यह भजन हर भक्त के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो राम नाम के निरंतर स्मरण का महत्व दर्शाता है। इस भजन की धुन मन को निर्मल बनाती है और हृदय को प्रभु की ओर आकर्षित करती है। यदि आप भक्ति संगीत से आत्मा को शांति देना चाहते हैं तो यह भजन आपके लिए अद्भुत साथी साबित होगा। राम नाम का यह मधुर स्वर भक्ति की धारा में डूबने का आह्वान करता है और जीवन को दिव्यता से आलोकित करता है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti