magbo system

Editor

आपसी कलह में पति ने पत्नी की हत्या कर दी

हरदोई। आपसी कलह में पति ने गुरुवार की शाम पत्नी की हत्या कर दी। दोनों ने अप्रैल में ही प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिनों बाद से दोनों के बीच विवाद होता रहता था, उसी विवाद में पति ने लात घूंसों से पिटाई के बाद सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी की हत्या कर भाग रहे युवक को उसके घरवालों ने ही पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। मृतका के पिता ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है।सूचना मिलने पर मृतका के पिता रामासरे भी आ गए। उन्होंने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने तीन बीघा खेत बेचकर शादी की थी, लेकिन शादी के बाद से उसकी बेटी की ससुराली जन मोटर साइकिल और दहेज मांग रहे थे। न देने पर उसकी हत्या कर दी।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment