सैकड़ो कावरियों का जत्था जयकारों के साथ कपसेठी से हुआ रवाना बाबा बैजनाथ को चढ़ाएंगे जल

खबर को शेयर करे

सावन मास में पूरे देश में बाबा भोलेनाथ की जयकारा लग रहा है।भक्त तीर्थ स्थल से जल लेकर गाजे बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने पहुँच रहे हैं।तो वाराणासी जिले के सेवापुरी कपसेठी से आज गुरुवार को कपसेठी क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में कावरियों का एक जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए जल चढ़ाने के लिए डीजे के धुन पर नाचते झूमते बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते रवाना हुए।

वही कांवरिया जितेंद्र ने कहा कि हम लोग कल शुक्रवार को सुल्तानगंज से जल उठाएंगे और जल लेकर पैदल ही बाबा बैजनाथ धाम के लिए निकलेंगे।जहाँ सोमवार को बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाएंगे।आगे बताया कि हम लोग सावन मास में लगभग 17 सालों से लगातार सैकड़ो की संख्या में बाबा बैजनाथ धाम जल चढ़ाते चले आ रहे हैं।

आप को बता दें कि यह बाबा बैजनाथ में लोगो का अपार आस्था है।जो झारखंड प्रदेश में बाबा बैजनाथ धाम पड़ता है जहां हर लोग वहां पहुच कर पुण्य प्राप्त करना चाहते हैं।

इस कावरिया जत्था में राजू विन्द,झुंनझुनूं गुप्ता पिंटु गुप्ता,सहित सैकड़ों कावरिया बम भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए बाबा धाम के लिए रवाना हो गए। वही सुरक्षा के मद्देनजर हर चट्टी चौराहे पर पुलिस बल तैनात रही।

इसे भी पढ़े -  बृजभूषण शरण सिंह आज आएंगे वाराणसी
Shiv murti