RS Shivmurti

यौन शोषण रोकथाम हेतु थाना एएचटीयू टीम द्वारा थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रांतर्गत ओयो/ऑनलाइन बुकिंग वाले होटल व जनरल बुकिंग वाले होटलों की की गई चेकिंग-

खबर को शेयर करे
 राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश व महिला एवम बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में आज दिनांक 04.01.2024 को  पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के आदेशानुसार जनपद स्तर पर गठित टीम द्वारा थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रांतर्गत ओयो/ऑनलाइन बुकिंग वाले होटल व जनरल बुकिंग वाले होटलों की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान होटल मैनेजिंग स्टाफ  को  गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को रूम देने से पहले उसके मूल फोटो युक्त प्रमाणपत्र को जरूर देखें व एक प्रति रिकॉर्ड में जरूर रखें तथा नाबालिक बच्चों को उनके अभिभावक/संस्थान की अनुमति के बिना  रूम न दें। साथ ही बालश्रम को रोकने व बालश्रम न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया, निरीक्षक रामजी यादव द्वारा  बताया गया कि यदि इस प्रकार के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाने, मानव तस्करी रोधी इकाई, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र  को सूचित करे।
RS Shivmurti

चेकिंग टीम में थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव ,मुख्य आरक्षी धनंजय यादव , आरक्षी अमन द्विवेदी , महिला आरक्षी शालिनी वैश्यके साथ जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे आदि उपस्थित रहे ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में पुलिस का चेकिंग अभियान: काली फिल्म और बिना नंबर प्लेट वाले वाहन रहे निशाने पर
Jamuna college
Aditya