
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र में डीआईजी पीएसी आवास के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार होटल कर्मी राजेश गोंड की मौके पर ही मौत हो गई। राजेश इमलिया घाट, फुलवरिया के निवासी थे और शहर के एक होटल में हाउस कीपिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे। वह रोज की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
घटना के बाद राहगीरों की मदद से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक राजेश ने दम तोड़ दिया था। परिवार को जैसे ही सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। पत्नी शीला और परिजन बेसुध हो गए। दुख की बात यह है कि राजेश की बड़ी बेटी अंजली उर्फ बिन्नी की शादी 25 नवंबर को तय थी, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। अब खुशियों से भरे घर में मातम पसरा है। परिवार में छोटी बेटी मिनी भी है, जो पिता के जाने से गहरे सदमे में है।
कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे में शामिल स्कॉर्पियो व उसके चालक की तलाश जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
परिवार और मोहल्ले के लोग इस अचानक हुई मौत से स्तब्ध हैं। हर किसी की जुान पर बस यही सवाल है कि आखिर एक खुशहाल परिवार का सहारा यूं अचानक कैसे छिन गया।