वाराणसी। गुरुवार की रात करीब 8:15 बजे लहरतारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया ओवरब्रिज पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

मौके पर जांच में पता चला कि स्कॉर्पियो (नंबर BR04AQ9248), स्कोडा कार (नंबर UP65FP3355) और एक मोटरसाइकिल (नंबर UP63BE5718) के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल चालक संतुलन खोकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने तत्काल राहत कार्य करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर, बीएचयू भेजवाया। जहां बाइक जहां बाइक चालक अशोक कुमार गुप्ता 32 वर्ष निवासी चुनार मिर्जापुर की मौत हो गयी हादसे के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।