magbo system

Editor

गजेपुर गांव में सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

जिले में अच्छा स्थान लाने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित

VK Finance

सैकड़ों असहाय,और गरीब महिलाओं को वितरण किया गया कंबल

वाराणासी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के गजेपुर गांव में रविवार को दोपहर बाद सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां एक तरफ डबल रेल इंजन की सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है तो वही इसी तर्ज पर सेवापुरी क्षेत्र के गजेपुर गांव निवासिनी नैंसी पटेल ने वाराणासी जिले में हाईस्कूल में 96.17 अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त कर गांव का मान सम्मान बढ़ाया वही 12th में सनाया पटेल में 86% प्राप्त कर माता पिता का मान सम्मान बढ़ाया उक्त छात्रा को उत्साह वर्धन करते हुए पंखा सहित अन्य उपहार देकर समाज सेवी द्वारा सम्मानित किया गया।

इसी दौरान समाज सेवी ने उक्त गांव में सैकड़ो असहाय गरीब महिलाओं को बारी-बारी से कंबल वितरण किया गया।

वही समाज सेवी आनन्द यादव ने कहा कि पिछले सत्र के दौरान हाई स्कूल की छात्रा नैंसी पटेल सहित एक अन्य छात्र जिले में दूसरा स्थान लाकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया था इसके संबंध में उन दोनों बच्चियों को आज विभिन्न उपहार देकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। इसी तरीके से इस सत्र में भी मेधावी छात्र-छात्राओं को जो अपने अपने मेधा शक्ति के दम पर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे उन्हें सम्मानित करने का काम समय-समय पर किया जाएगा

इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान राजेश वर्मा हरिवंश राम,वृजेश कुमार भईया लाल भगत,जीत नारायण राम सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थि रहे

खबर को शेयर करे

Leave a Comment