RS Shivmurti

खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित

खबर को शेयर करे

वाराणसी, 13 अक्टूबर 2024: बजरंग स्पोर्ट्स सेंटर, चुमकुनी बर्थरा खुर्द, चौबेपुर में आज खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने गांव, क्षेत्र और जिले का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पदक हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।

RS Shivmurti

एथलेटिक्स में पदक विजेता:

हंडियाडीह के लकी और साहिल ने सीबीएसई नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मुनारी की प्रकृति यादव ने भी सीबीएसई नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही बेढोडीह “अजाव” की आरुषी ने राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया।

कुश्ती में पदक विजेता:

कुश्ती में भी चौबेपुर के अरुण गुप्ता ने राज्य स्तर पर रजत पदक हासिल किया, जबकि आशीष मौर्या ने कांस्य पदक जीता। बर्थरा खुर्द के शुभम राजभर, जो भोनू पहलवान के शिष्य हैं, ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बजरंग नगर अखाड़े के हरीशचंद्र को भारतीय सेना में चयनित होने पर सम्मानित किया गया, साथ ही नागेश्वर को भी सेना में चयन के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम बदन, प्रधानाध्यापक राजदेव यादव, कुश्ती प्रशिक्षक भोनू पहलवान, रामबचन उस्ताद, वीरेंद्र यादव, रमाशंकर यादव और प्रदीप यादव समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ भारत ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, दशहरा पर देशवासियों को दिया शानदार तोहफा
Jamuna college
Aditya