RS Shivmurti

बुलंदशहर में हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़: लड़कों को फंसाकर पैसे वसूलने का धंधा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें लड़कों को फंसाकर उनसे पैसे वसूले जाते थे। इस गैंग में जितेंद्र, सोनू ठाकुर, अजीत फौजी, आकाश, सोनू, और पूनम शामिल थे, जिनका नेतृत्व एक रिटायर्ड फौजी कर रहा था। इस गैंग का तरीका पहले लड़कों को मिस कॉल देकर उनसे संपर्क करना था। इसके बाद प्यार का नाटक करते हुए लड़कों को अपने जाल में फंसाना और फिर शॉर्ट ड्रेस में उन्हें मिलने बुलाना था। जैसे ही लड़का मिलने आता, उस पर रेप का आरोप लगाकर उनसे पैसे वसूले जाते थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के पास से वसूली गई धनराशि में से 3 लाख 49 हजार 800 रुपये, 5 मोबाइल फोन, दो एक्सिस बैंक के चेक, और 50 रुपये के स्टांप पर एक लिखित समझौतानामा बरामद किया है। इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बड़े हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रूस-यूक्रेन संबंधों को स्थिर करने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है
Jamuna college
Aditya