डंपर का टायर फटने के बाद उड़ी गिट्‌टी से होमगार्ड का सिर फटा

खबर को शेयर करे

बाल-बाल बचे टीआई संग टीएसआई

वाराणसी।गुरुवार की दोपहर मडुवाडीह चौराहे पर ध्वस्तीकरण संग सड़क चौड़ीकरण के काम में लगे खड़े डंपर का टायर फटने से सड़क पर पड़ी ईंट व गिट्टियां अचानक से हवा में उड़ गए।बगल में चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात यातायात निरीक्षक जितेंद्र यादव,टीएसआई जितेंद्र सिंह के साथ खड़ा होमगार्ड उमेश मिश्रा के माथे पर एक ईंट का टुकड़ा जा लगा और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।अचानक हुए तेज आवाज व होमगार्ड के चोटिल होने के बाद हड़कम्प मच गया।यातायात निरीक्षक व टीएसआई ने घायल होमगार्ड को तुरन्त अस्पताल पहुँचाया और उसका प्राथमिक उपचार करवाया।

इसे भी पढ़े -  संतरा लदी ट्रक जीटी रोड पर पलटी