गोंडा के मनकापुर बस स्टॉप के पास सर्कुलर रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय होमगार्ड ओमकार मणि त्रिपाठी की मौत हो गई। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
होमगार्ड ओमकार मणि त्रिपाठी, जो कुंभ मेले में ड्यूटी पर जाने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए गोंडा आ रहे थे, अपनी मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे थे। जैसे ही वे मनकापुर बस स्टॉप के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।