RS Shivmurti

” सावन के तीसरे सोमवार को तिरंगा लेकर कांवरिया बोले ” सबका साथ हो गंगा साफ हो “

खबर को शेयर करे

” पीएम मोदी के आवाह्न ‘ हर घर तिरंगा’ फहराने की अपील “

न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा . सावन के तीसरे सोमवार को भारत भूमि को अपनी पुण्य धारा से अभिसिंचित करने वाली मां गंगा के किनारे तिरंगा ही तिरंगा नजर आया। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान के दृष्टिगत दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने अपील किया कि होंठो पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो, भारत माता की जय, वंदे मातरम् , जयहिंद के गगनभेदी उद्घोष के साथ, आओ घर घर अलख जगाएं – मां गंगा को स्वच्छ बनाये, सबका साथ हो गंगा साफ हो के नारों से पतित पावनी का तट गूंज उठा। राष्ट्र के अभिमान तिरंगे को हर घर फहराने की अपील की गई। बंद करो पॉलीथीन काशी को बनाओ सुंदर और क्लीन व पॉलिथीन मुक्त गंगा घाट का आग्रह किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने गंगा स्वच्छता का आह्वान करते हुए सभी को जागरूक किया। राष्ट्रीय नदी गंगा की स्वच्छता हेतु राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर सभी संकल्पबद्ध हुए। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक शुक्ला ने कहा कि सावन पर्यान्त हम माँ गंगा का जल महादेव पर चढ़ाते हैं। गंगाजल अर्पण से महादेव प्रसन्न होते हैं। हमारा भी यह दायित्व है कि महादेव की गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान दें। भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए कांवरिया बंधुओं सहित स्थानीय नागरिको ने गंगा जी और संरक्षण की शपथ ली।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया
Jamuna college
Aditya