magbo system

बरेका में “संशोधित मानक वर्तनी” पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना के राजभाषा विभाग द्वारा, महाप्रबंधक एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश पाल सिंह के निर्देशन में, आज दिनांक 04 दिसंबर 2024 को “संशोधित मानक वर्तनी” विषय पर एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में डॉ. संजय कुमार सिंह, वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी एवं श्री आलोक कुमार पांडेय ने केंद्रीय हिंदी निदेशालय द्वारा जारी अद्यतन पुस्तिका के आधार पर देवनागरी लिपि एवं मानक वर्तनी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। पुस्तिका में सम्मिलित परिवर्तनों और अद्यतनों पर विशेष रूप से परिचर्चा की गई।

कार्यशाला में वाराणसी स्थित विभिन्न केंद्रीय सरकारी कार्यालयों और उपक्रमों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री राजेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, श्री विजय प्रताप सिंह, वरिष्‍ठ अनुवादक एवं श्री अरविन्‍द प्रताप सिंह, कनिष्‍ठ अनुवादक उपस्थित रहे।

कार्यशाला ने हिंदी भाषा की मानक वर्तनी के उपयोग और प्रभावी कार्यान्वयन पर गहन समझ प्रदान की।

खबर को शेयर करे