वाराणसी में जुम्मे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। शहर में किसी भी तरह की अव्यवस्था या तनाव की स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में दशाश्वमेध के एसीपी डॉ. अतुल अंजना त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला और स्थिति का जायजा लिया।
एसीपी डॉ. अतुल अंजना त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जुम्मे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र की पूरी पुलिस टीम उनके साथ मौके पर मौजूद है। दाल मंडी से लेकर बनिया रामपुर, पांडे हवेली और अन्य संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और आम जन को सुरक्षित माहौल मिल सके।
उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान केवल सुरक्षा व्यवस्था ही नहीं, बल्कि अतिक्रमण के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिन लोगों ने सड़क या सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमण कर रखा है, उन्हें हटाया जा रहा है। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई व्यक्ति चेतावनी के बावजूद दोबारा अतिक्रमण करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रशासन की प्राथमिकता है कि नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे और आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
पुलिस का कहना है कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल भी तैनात किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सहयोग करें और नियमों का पालन करते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखें।
