विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर का मंडलायुक्त , आई.जी., जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
मीरजापुर — दिल्ली घटना के दृष्टिगत मीरजापुर में हाई एलर्ट किया गया है। जनपद मीरजापुर में सभी प्रमुख मंदिरों सहित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर, प्रमुख बाजारों, चौराहों, रेलवे सू, बस अड्डा पर भी हाई अलर्ट करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढाया गया।
मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ,पुलिस महानिरीक्षक आर पी सिंह विंध्याचल मंडल परिक्षेत्र मीरजापुर, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा , एस पी सिटी नितेश सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, विंध्याचल मंदि एवं मीरजापुर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। विंध्याचल इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, धाम सुरक्षा प्रभारी उदय प्रताप सिंह, इस दौरान धाम चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्रा के द्वारा मां विंध्यवासिनी मंदिर के चारों तरफ अतिरिक्त फोर्स लगाया गया।
आने -जाने वाले यात्रियों की गहन चेकिंग भी की जा रही है।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि प्रमुख बाजारों, मंदिरों व अन्य प्रमुख स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए, उन्होंने कहा कि जनपद के प्रमुख स्थलों मंदिर व नागरिक की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन कटिबंध है।
