
वाराणासी जिले के बडगांव थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव में बीती रात को साहब राजभर नामक ब्यक्ति की बाउंड्री के अंदर खड़ी हीरो स्प्लेंडर सुपर बाइक चोरी हो गई।
बाइक चोरी होने की घटना की जानकारी पीड़ित साहब राजभर को सुबह हुई,पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पिआरबी को सूचना देते हुए स्थानीय बडगांव थाने पहुँचकर चोरी होने की घटना की लिखित तहरीर दी।वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच मौका मुआयना कर वापस लौट गई।
पीड़ित साहब राजभर पुत्र बंशराज राजभर चिलबिला गांव के ही निवासी हैं,वही पीड़ित साहब राजभर ने बताया कि कुछ महीने आग लगने से मेरा घर जल गया था, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण किराए पर रूम लेकर उसमें रहता था,रोज की भांति अपनी बाइक बाउंड्री के अंदर खड़ी किया था,जहां बीती रात को मेरी UP65 DJ0187 नम्बर की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई। जब सुबह उठे तो मेरी बाइक बाउंड्री के अंदर नहीं थी।बाइक वहाँ से गायब थी।काफी खोज बीन की लेकिन कही पता नहीं चला। तब थकहार कर पुलिस में बाइक चोरी होने की शिकायत की।

