RS Shivmurti

रिंग रोड ओवर ब्रिज पर कंटेनर तथा डंपर में आमने-सामने की हुई जोरदार भिड़ंत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जंसा। परमपुर स्थित रिंग रोड ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को अपराह्न लगभग 3 बजे हरहुआ की तरफ से राजा तालाब की ओर जाते समय ट्रेलर ट्रक और नियंत्रित होकर रोड के बीच में बने डिवाइडर को डाकते हुए सामने से आ रही कंटेनर ट्रक से टकरा गई। जिसके दौरान ट्रेलर तथा कंटेनर दोनों ट्रक फूलों के किनारे बने डिवाइडर से टकराकर उसमें फंस गए और दोनों का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।कंटेनर ड्राइवर शाहबक्श उर्फ कल्लू निवासी अमेठी जामु, थाना जामु, जिला अमेठी तथा डंपर ड्राइवर विक्की कुमार निवासी गगरन, थाना लक्शा जनपद गाजीपुर घायल हो गये। एक्सीडेंट के दौरान ओवर ब्रिज पर रखौना से हरहुआ जाने वाली रोड लगभग एक घंटा यातायात बाधित रहा।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस व हाईवे पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने क्रेन तथा जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद उक्त दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को डिवाइडर से उतारकर सड़क के किनारे हटाया और उसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बनारस रेल इंजन कारखाना ने 124 इलेक्ट्रिक लोको बोगियों का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया
Jamuna college
Aditya