RS Shivmurti

संगीतमयी श्री राम कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।नगर पंचायत गंगापुर स्थित मां शीतला मंदिर के पास माता प्रसाद मेमोरियल गार्डन में संरक्षक संतोष कुमार सेठ व राजेश जैन की देखरेख में श्री राम कथा समिति गंगापुर द्वारा सत्यम सेठ की अध्यक्षता में आयोजित नवदिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा के पांचवें दिन अयोध्या धाम से आए व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज द्वारा प्रभु श्री राम कथा में सीता स्वयंवर की कथा सुनकर लोग भाव विभोर हो गए।इस दौरान संरक्षक संतोष कुमार सेठ, राजेश जैन, अध्यक्ष सत्यम सेठ, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल जैन, विनय सिंह कोषाध्यक्ष, मनीष कसौधन, रजत सिंह, संस्थापक दीनदयाल जैन, प्रबंधक घनश्याम जैन, हरे राम कसौधन,प्रदीप सिंह एडवोकेट इत्यादि सहयोगी गण उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  बाबा का आशीर्वाद लेकर नए साल की करेंगे शुरुआत, गूँज रहा है हर हर महादेव
Jamuna college
Aditya