वाराणसी, । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए सोमवार से स्वास्थ्य शिविर शुरू किया गया, जो सेरेब्रल पाल्सी, पैरालिसिस, फ़िजिकली हैंडीकैप, हैंड फुट विकृति या अन्य आर्थो बीमारी से ग्रसित हैं। यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण स्तरीय समस्त ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किए जाएंगे। सोमवार को पीएचसी पिंडरा, सेवापुरी और हरहुआ में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। तीनों स्वास्थ्य शिविर में 79 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने ब्लॉक स्तरीय समस्त आरबीएसके टीम को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य शिविर में आवश्यक सहयोग करें। स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व आर्थोपेडिक सर्जन डॉ आरबी यादव, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ दिग्विजय मिश्रा और डॉ प्रवीण कुमार की तैनाती की गई है। यह स्वास्थ्य शिविर मंगलवार व बुधवार तक को अराजीलाइन, बड़ागांव, चिरईगांव और मिसिरपुर (काशी विद्यापीठ) में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने समस्त आर्थोपेडिक सर्जन को निर्देशित किया कि माइक्रोप्लान के अनुसार संबन्धित सीएचसी व पीएचसी पर समय से उपस्थित होकर परीक्षण कर उनका उचित इलाज सुनिश्चित करें।