RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण में स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार 16 जनवरी 2025 को प्राधिकरण सभागार में दो दिवसीय स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर उनके समुचित उपचार को सुनिश्चित करना था।

RS Shivmurti

शिविर में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अक्षत अग्रवाल (गोल्ड मेडलिस्ट) एवं सर्जन डॉ. अजय अग्रवाल ने डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, आँखों की जाँच एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद एवं वाराणसी ऑइ बैंक सोसाइटी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव श्री गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव श्री परमानंद यादव और उप सचिव श्री देवचंद राम सहित कुल 276 कर्मचारियों ने अपनी स्वास्थ्य जाँच कराई।

इस पहल के माध्यम से कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया गया। कर्मचारियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

वाराणसी विकास प्राधिकरण की यह पहल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और कर्मचारियों के समग्र कल्याण में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुई है।

इसे भी पढ़े -  यथार्थ गीता का पाठ एवं विशाल भंडारा का आयोजन
Jamuna college
Aditya