


रेणुकूट/सोनभद्र- विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल सप्ताह तक स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में गुरुवार 27/06/2024 को प्रखण्ड रेणुकूट के प्राथमिक विद्यालय ग्राम मकरा स्थित सेवा बस्ती में मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें 135 से अधिक संख्या में मरीजों का मुफ्त ईलाज किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीपी, शुगर एवं मौसमी इत्यादि बीमारियों का परीक्षण करके विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह एंव बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष वीर बहादूर सिंह प्रखण्ड मंत्री मनीष मिश्रा, विशिष्ट में डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव एवं होम्योपैथिक के डॉक्टर संजय प्रजापति और उनकी सहयोगी टीम उपस्थित रहीं। मेडिकल कैंम्प मकरा ग्राम प्रधान रामभगत यादव के देख-रेख में सम्पन्न हुआ। इस मेडिकल कैंम्प में बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक संदीप शाह, अखिलेश पाल, अमन तिवारी, दुर्गेश ओझा, पवन सिंह व राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी ( राजू) सोनभद्र