जननायक राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चंदौली, 19 जून:
जननायक श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस ने जनसेवा के संकल्प को साकार करते हुए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, उत्तर प्रदेश प्रभारी विनीत कम्बोज, तथा प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह जी के निर्देशानुसार जिला चंदौली के मुगलसराय (सकूटी) में आयोजित किया गया।

इस शिविर में स्थानीय नागरिकों को निःशुल्क जांच और दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुल्तान खान एवं डॉ. वैशाली ओझा ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कर शिविर को सफल बनाया।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारीगण जैसे बिधानसभा अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, चकिया विधानसभा अध्यक्ष विकास खरवार, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद गुफरान, बृजेश और अमित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और राहुल गांधी जी के सामाजिक सरोकारों को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti