प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में तैनात हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र कुमार यादव की शनिवार रात सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। बनारस के निवासी वीरेंद्र कुमार यादव गश्त के दौरान मलाक हरहर इलाके में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भोर में राजगीरों ने उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक वीरेंद्र कुमार यादव के परिजन पुलिस लाइन में रहते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।