विश्वनाथ धाम स्थित सांस्कृतिक मंच पर अपनी अद्वितीय ड्रम वादन की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

खबर को शेयर करे


आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को प्रसिद्ध तालवादक आनंदन शिवमणि, जो ‘शिवमणि’ नाम से लोकप्रिय हैं, ने श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित सांस्कृतिक मंच पर अपनी अद्वितीय ड्रम वादन की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवमणि जी की तालों की जादुई प्रस्तुति ने सांस्कृतिक मंच को संगीतमय वातावरण में परिवर्तित कर दिया।
इस विशेष अवसर पर उनके साथ प्रसिद्ध मेंडोलिन वादक श्री राजेश जी ने भी अपनी मोहक संगीत प्रस्तुति दी, जिसने इस संध्या को और भी सुरमय बना दिया। दोनों कलाकारों की युगल प्रस्तुति ने दर्शकों को भारतीय संगीत की विविधता और गहराई का अद्वितीय अनुभव कराया।
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई I आज की इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी, स्थानीय काशीवासी, धाम में पधारे दर्शनार्थी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने कलाकारों की इस प्रस्तुति की भरपूर सराहना की तथा पूरा धाम हर हर महादेव के उद्घोष से गूँज उठा I
यह सांस्कृतिक आयोजन कला और संगीत का उत्सव रहा, बल्कि काशी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और भी समृद्ध करने वाला क्षण बन गया।
II श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम II

इसे भी पढ़े -  हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डॉ. तेजराज सिंह का काशी में जोरदार स्वागत
Shiv murti