RS Shivmurti

छात्राओं से छेड़खानी की थाने पर शिकायत करना पड़ा भारी , प्रबंधक को शोहदों ने अधमरा कर फेंका

खबर को शेयर करे

चोलापुर पुलिस पर लगा हमलावरों को बचाने का आरोप

RS Shivmurti

वाराणसी।चोलापुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा खुर्द स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधक को शोहदों ने लोहे की रॉड व डंडे से जानलेवा हमला कर इस कदर जमकर पिटाई किया कि उनका दोनों हाथ व बांए पैर की कई हड्डियां टूट गई।इतने से भी मन नहीं भरा तो संवेदनशील अंग पर भी ताबड़तोड़ प्रहार कर अधमरा कर दिया।सिर पर भी रॉड से प्रहार किया गया लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण सिर नहीं फटा।

घटना 22 तारीख को सुबह 7 बजे उस वक्त हुई जब प्रबंधक लाल बहादुर प्रजापति अपनी कक्षा 5 में पढ़ने वाली पुत्री आदर्शिका प्रजापति के साथ बाइक से अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित अपने विद्यालय आदर्श पब्लिक स्कूल जा रहे थे।हमला सामुदायिक शौचालय के पास हुई।अचानक हुए हमले से घबड़ाई बेटी भागते हुए जब तक अपने घर सूचना देने पहुँची तब तक लालबहादुर को मृत जान कर हमलावर छोड़ कर फरार हो चुके थे।घटना की सूचना बेटी आदर्शिका द्वारा पाकर घटनास्थल पर पहुँची पत्नी ममता प्रजापति व सहयोगियों ने लालबहादुर को मृत मान लिया था।क्षेत्रीय लोग लालबहादुर की सांस चलते हुए देख शामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर ले गए।हालत गंभीर देख घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।प्रबंधक की पत्नी ममता प्रजापति ने चोलापुर थाने पहुँचकर हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। आरोप लगाया कि विद्यालय के छात्राओं से छेड़खानी करने की हमलावरों की शिकायत पूर्व में भी उनके पति लालबहादुर द्वारा चोलापुर थाने पर की जा चुकी है,लेकिन पुलिस इनको बार-बार यह समझाकर कोई कार्यवाई नहीं कर रही थी कि आपको विद्यालय चलाना है कहाँ छोटी-छोटी बातों में उलझेंगे।उनका आरोप था कि थाने में शिकायत करने को लेकर उनके पति से हमलावरों की रंजिश सन 2018 से ही चल रही थी।बताया कि स्कूल के समय रास्ते में बैठकर पठन के लिए आती छात्राओं से शोहदे अश्लील कमेंट, छेड़खानी करते रहते है। छात्राओं ने जब प्रबंधक लालबहादुर को बताया की उनका विद्यालय आना जाना दुस्वार हो गया है तो प्रबंधक जाकर शोहदों को मना करते थे तो युवक मानने के बजाय गाली गुप्ता देने लगते थे , तब छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए पुलिस को सूचना दे दी जाती थी। पुलिस आती थी और शोहदों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था। पुलिस में शिकायत करने की वजह से खार खाए शोहदों ने लाठी डंडे राड आदि से लैस होकर प्रबंधक की जमकर पिटाई कर दी।प्रबंधक की पत्नी ममता ने बताया कि चोलापुर पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि 22 तारीख व 23 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में रहेंगे। 24 तारीख को रविदास जयंती है।इसलिए 25 तारीख को आपके मामले में कार्यवाई की जाएगी।हालांकि चोलापुर पुलिस ने ममता की तहरीर पर हमलावर गुरुदयाल विश्वकर्मा,बकाटू, राजू विश्वकर्मा,विन्द्रेश पटेल नत्थू व सुनील पटेल के खिलाफ घटना वाले दिन ही सामान्य धाराओं 323,504,506 व 147 में मुकदमा दर्ज कर औपचारिकता पूरी कर ली।प्रबंधक की पत्नी ने पुलिस पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

इसे भी पढ़े -  भेलूपुर के भदैनी इलाके में दिल दहलाने वाली घटना: युवक ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की
Jamuna college
Aditya