magbo system

Gyanvapi ASI Survey: आज कोर्ट में सबमिट होगी रिपोर्ट, एएसआई तीन बार ले चुकी है एक्सटेंशन

वाराणसी। एएसआई (ASI) को सोमवार को जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सब्मिट करनी है। इसके साथ ही ज्ञानवापी (Gyanvapi Case) का सच सामने आने की उम्मीद है। एएसआई रिपोर्ट सौंपने के लिए अदालत से तीन बार समय मांग चुकी है। जिला जज की अदालत ने रिपोर्ट सौंपने के लिए 18 दिसंबर की तिथि तय की थी।

एएसआई के वकील ने 11 दिसंबर को कोर्ट में बताया कि ASI के सुपरिटेंडिंग आर्कियॉलजिस्ट अवनीश मोहंती की तबियत खराब हो गई है और उनका ब्लड प्रेशर भी हाई है। ऐसे में कोर्ट हमें अगली तारीख दे। इस पर जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने 18 दिसंबर की तारीख दी थी। एएसआई को आज कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

तीन माह तक चला सर्वे

कोर्ट के आदेश पर ज्ञान परिसर में सील वजूखाने को छोड़कर शेष परिसर का सर्वे एएसआई ने 4 अगस्त को शुरू किया था, जो 2 नवंबर तक चला। इस दौरान ज्ञानवापी की बाहरी दीवारों, पश्चिमी दीवार, मीनार, गुंबद, तहखानों आदि की जांच परंपरागत तरीकों और जीपीआर तकनीक से किया। इस पूरे सर्वे का नेतृत्व एएसआई के अपर महानिदेशक अलोक त्रिपाठी ने किया।

खबर को शेयर करे