केसरिया रंग से हाईवे हुआ गुलजार, गुंजा हर हर महादेव व बोल बम का नारा

खबर को शेयर करे

मोहनसराय में शिविर के दौरान कांवरियों का पाव धोकर छाले व घाव पर किया मरहम पट्टी व कराया चाय व नाश्ता पानी

रोहनिया।काशी विश्वनाथ जी को जल चढ़ाने के लिए प्रयागराज से निकले कांवरियो का जोश और उत्साह देखने लायक था हाईवे केसरिया रंग से गुलजार था। डीजे की धुन पर नाचते-गाते और “हर हर महादेव” व बोल बम के नारे लगाते हुए झुंड के साथ मोहन सराय हाईवे स्थित चौराहे पर पहुंचे जहां पर मानवाधिकार तथा रश्मि जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित शिविर में कांवरियों का स्वागत किया गया ।मानवाधिकार के संयोजक संजय यादव ने टीम के साथ उन्हें फल, बिस्किट, पानी, चाय आदि नाश्ता कराया गया। रश्मि जन कल्याण समिति के डॉ राजेश पटेल ने कांवरियों के पांव को गर्म पानी से धुलाई कर पांव में पड़े छाले तथा घाव को मरहम पट्टी बांधकर इलाज किया।
इस दौरान मोहनसराय चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र राजपूत ने पुलिस टीम के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर जाने हेतु मोहनसराय से चांदपुर जाने वाली जीटी रोड पर कंवरिया हेतु आरक्षित लेनपर बने कांवरिया पथ द्वार में कांवरियों को प्रवेश कराया। उन्होंने वाराणसी जाने हेतु छोटी वाहनों को जीटी रोड के दक्षिणी लेने पर तथा बड़ी वाहनों को हाईवे से होते हुए अखरी के लिए भेजा। शिविर के दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मनोज वर्मा , संजय यादव, विनोद कुमार पटेल ,अंकित गुप्ता, मुन्नू ठेकेदार, प्रहलाद गुप्ता, अभिषेक सिंह, आनंद सिंह ,सुख्खूराम यादव, राजेश कुमार मास्टर, मुन्ना लाल यादव, संजय पटेल ,जुगनू, अजय यादव, दीपक गुप्ता, सलीम खान, मनोज हरिजन इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़े -  ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सुरक्षा जांच अभियान
Shiv murti