

एक नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर

रामनगर (वाराणसी) काशीवार्ता । साहित्य नाका मोड़ के पास स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस में मंगलवार की देर रात नशे में धुत युवकों ने गेस्ट हाउस में ठहरे हुए महाकुंभ यात्रियों से दुर्व्यवहार तथा गाली-गलौज एवं मारपीट की। गेस्ट हाउस के बाहर खड़े चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया। गेस्ट हाउस संचालक अशोक गुप्ता एवं उनके पुत्र अभिषेक जायसवाल बीच बचाओ करने पहुंचे तो दबंग युवकों ने उन पर भी हमला बोला दिया। जिससे अभिषेक जायसवाल के सिर पर गंभीर चोटें आई । गेस्ट हाउस संचालक अशोक जायसवाल ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ रामनगर थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने साहित्य नाका निवासी नामजद अक्षय यादव को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अशोक कुमार गुप्त एवं उनके पुत्र अभिषेक जायसवाल साहित्य नाका स्थित अपने घर पर ही पेइंग गेस्ट हाउस चलाते हैं। अशोक जायसवाल के अनुसार गेस्ट हाउस के बाहर प्रतिदिन दबंग युवक नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाते रहते हैं । मना करने पर गाली गलौज कर आते हैं। उधर थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि अज्ञात अभियुक्त की भी पहचान जल्द कर लेने के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।