अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मो व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी निर्देशन में मय हमराह उ0नि0 धनन्जय मिश्रा, हे0का0 अश्वनी कुमार सिह, हे0का0 अहमद नवाज, हे0का0 सत्य प्रकाश, हे0का0 दिनेश कुमार व आरपीएफ पोस्ट वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव मय हमराह का0 अजीत कुमार सिंह के साथ प्लेट फार्म नं0-4 पर मामूर थे, तभी वही पर दून एक्सप्रेस ट्रेन नं0-13010 आ गयी, जिसमें मय टीम की ट्रेन की चेकिंग किया जा रहा था चेक करते हुए टीम ट्रेन के जनरल कोच में पहुंची जहाँ दो बैग (पिड्डू व झोला) लावारिस हालत में पडा मिला, जिसके बारे में यात्रियों से जोर जोर से आवाज लगाकर पूंछा गया, कि उपरोक्त बैग किसका है, किन्तु यात्रियों द्वारा कोई जबाब न मिलने पर बैगो को चेक किया गया, तो उक्त पिडू बैग के अंदर जूट की बोरी मे 20 अदद जिन्दा कछुए व झोला के अंदर जूट की बोरी में 15 अदद कछुए कुल 35 अदद जिन्दा कछुए जिसकी कीमत बन विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 800000 (आठ लाख रु0) बताया गया, बरामद हुए। जिसको तत्काल मै प्र. निरीक्षक मय हमराही कर्मचारीगण के थाना स्थानीय पर लाया गया व उच्चाधिकारीगण को सूचना देते हुए, प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी वन प्रभाग वाराणसी को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर डिप्टी रेंजर राजकुमार गौतम मोबाइल नं0-9807069057 व उनकी टीम उपस्थित थाना हाजा आये, जिन्हे 35 (पैंतीस) जिंदा कछुओं (प्रजाति साफ्ट सेल टरटल कछुआ जो वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसूची के प्राणी है) सुपूर्द किया गया। अग्रिम कार्यवाही वनाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक श्री हेमन्त सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी
- प्रभारी निरीक्षक श्री संदीप कुमार यादव आरपीएफ पोस्ट वाराणसी
2.30नि0 धनजय मिश्रा जीआरपी कैण्ट वाराणसी
- हे0का0 अहमद नवाज थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी
4.हे0का0 अश्वनी कुमार सिंह थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी
5.हे0का0 सत्य प्रकाश थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी
6- हे0का0 दिनेश कुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी
7- का0 अजीत कुमार सिंह आरपीएफ पोस्ट वाराणसी